अन्तर्राष्ट्रीय

एक ही दिन में पेट्रोल 4 रुपये और डीजल 8.82 रुपये महंगा, पाकिस्तान में अब डीजल 122 के पार

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी पाकिस्तान के नागरिक भी परेशान हैं। खस्ताहाल पाकिस्तान में एक ही दिन में इमरान सरकार ने पेट्रोल के दाम में 4 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है तो वहीं लाइट डीजल के दाम में 8.82 रुपये लीटर की बढ़ोतरी की है। जबकि यहां केरोसीन 7 रुपये 5 पैसे महंगा हुआ है। इसके अलावा हाई स्पीड डीजल भी 2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है।

पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक इससे पहले इमरान खान की सरकार ने 15 सितंबर को पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में 5 से 6 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया था। बता दें पाकिस्तान में भारत की तरह पेट्रोल-डीजल के रेट रोजाना जारी नहीं होते। वहां 15 दिन पर कीमतों में बदलाव होता है।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 127.30 रुपये प्रति लीटर, हाई-स्पीड डीजल की कीमत 122.04 रुपये प्रति लीटर, मिट्टी के तेल की कीमत 99.31रुपये और हल्के डीजल तेल की कीमत 99.51 रुपये प्रति लीटर हो गई है। बढ़ी हुई कीमतें शुक्रवार से हीं प्रभावी हैं।

पाकिस्तान के वित्त विभाग ने एक बयान में कहा, तेल और गैस नियामक प्राधिकरण (ओगरा) ने पिछले दो हफ्तों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में वृद्धि के साथ-साथ विनिमय दर में बदलाव के आधार पर उच्च पेट्रोलियम कीमतों पर काम किया था। डॉन के अनुसार, बयान में कहा गया है कि प्रधान मंत्री इमरान खान ने “उपभोक्ताओं को कीमतों में न्यूनतम वृद्धि को पारित किया”।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सरकार अब तेल की कीमतों में 15 दिन के आधार पर संशोधन करती है ताकि पाकिस्तान स्टेट ऑयल की आयात लागत के आधार पर मासिक गणना के पिछले सिस्टम के बजाय प्लैट्स ऑयलग्राम में प्रकाशित अंतरराष्ट्रीय कीमतों को पारित किया जा सके।

Related Articles

Back to top button