टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

Petrol : फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में दाम

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर में दाम

नई दिल्‍ली: अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में इजाफे का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। तेल विपणन कंपनियों ने एक दिन बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है।

पेट्रोल के दाम में 11 पैसे और डीजल की कीमत में 22 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी के साथ राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल 81.70 रुपये और डीजल 71.62 रुपये प्रति लीटर के स्‍तर पर पहुंच गया है।

अन्‍य महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्‍य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 88.40 रुपये, 84.74 रुपये और 83.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल का भाव भी बढ़कर क्रमश: 78.12 रुपये, 77.08 रुपये और 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

यह भी पढ़े: 26/11 हमलाः मुंबई में दो हमलावरों ने उतार दिया था 52 लोगों को मौत के घाट 

अन्‍य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

चार महानगरों के अलावा, नोएडा में पेट्रोल 82.13 रुपये, रांची में 81.25 रुपये, लखनऊ में 82.05 रुपये और पटना में 84.31 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। डीजल की यदि बात करें तो नोएडा में डीजल 72.04 रुपये, रांची में 75.82 रुपये, लखनऊ में 71.98 रुपये और पटना में 77.09 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

उल्‍लेखनीय है कि सिंगापुर में आज कारोबार शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत में तेजी का रूख रहा। यह मामूली 0.11 डॉलर बढ़कर 45.82 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड के दाम में भी 0.75 डॉलर प्रति बैरल इजाफे के साथ 48.61 डॉलर प्रति बैरल के स्‍तर पर था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button