पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने दिया आम आदमी को फिर झटका, लगातार चौथे दिन बढ़ गए दाम
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी देखी गई है। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों में शनिवार को 35 पैसे का इजाफा हुआ है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 108.99 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 114.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, दिल्ली में डीजल 97.72 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 105.86 रुपये प्रति लीटर बिका रहा है।
इन राज्यों में डीजल 100 के पार
देश की अधिकतर जगहों पर पेट्रोल 100 प्रति लीटर के पार बिक रहा है। वहीं, डीजल की अगर बात करें तो मध्यप्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, कर्नाटक, केरल, गुजरात, गोवा और लद्दाख सहित कई अन्य राज्यों में कीमतें 100 के पार चली गई हैं।
हर सुबह होती तय होती हैं कीमतें
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।