टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल महंगा होने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 19 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।

गत वर्ष अक्टूबर माह के मध्य से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में शुरू हुआ गिरावट का दौर जारी था लेकिन नए वर्ष में कीमतों में बढ़ोतरी का दौर आरंभ हो गया है। दिसम्बर में महज तीन दिनों तक मामूली बढ़त देखी गई थी। जनवरी माह में कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। इस माह 10 जनवरी से लगातार डीजल के दामों में इजाफा हो रहा है, जबकि पेट्रोल के दामों में मामूली गिरावट के बाद बढ़ोतरी जारी है। 10 जनवरी से अब तक पेट्रोल दो रुपये 18 पैसे और डीजल दो रुपये 92 पैसे महंगा हो चुका है। चुनावी वर्ष में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ना सरकार के हित में भी नहीं है।

दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 17 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 70.72 रुपये प्रतिलीटर हो गया है, जबकि डीजल का मूल्य 19 पैसों की वृद्धि के बाद 65.16 रुपये प्रतिलीटर हो गया है।

महानगरों में पेट्रोल के दाम रुपये प्रतिलीटर के दर से

दिल्ली-70.72

बेंगलुरु-73.05

चेन्नई-73.41

मुंबई-76.35

कोलकाता-72.82

महानगरों में डीजल के दाम रुपये प्रतिलीटर के दर से

दिल्ली-65.16

बेंगलुरु-67.30

चेन्नई-68.83

मुंबई-68.22

कोलकाता-66.93

Related Articles

Back to top button