केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बड़ा दावा, बोले- आने वाले 5 सालों में हो जाएगा पेट्रोल ‘बैन’
नई दिल्ली/अकोला. जहां देश (India) में फिलहाल ईंधन की बढती कीमतों ने आम आदमी हलकान हो रखा है। वहीं महंगाई भी यहां अब रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है। ऐसे में अगर अगर पेट्रोल-दिजक के दाम में दो रुपये की भी कमी की जाए तो भी आम आदमी को जैसे बड़ी राहत मिल जाती है।
लेकिन अब इन सबके बीच केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बीते गुरुवार को एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बीच उन्होंने कहा है कि आने वाले 5 सालों में देश से पेट्रोल को खत्म कर दिया जाएगा। साथ ही इसपर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
दरअसल नितिन गडकरी बीते गुरुवार को अकोला में डॉ। पंजाबराव देशमुख कृषि विश्वविद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपनी बात रख रहे थे। यहां गडकरी ने कहा कि अब विदर्भ में बने बायो-एथेनॉल का इस्तेमाल वाहनों में किया जा रहा है। वहीं अब ग्रीन हाइड्रोजन को कुएं के पानी से बनाया जा सकता है और 70 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा सकता है।
इसके साथ ही गडकरी ने कहा कि, अगले 5 सालों में देश से पेट्रोल खत्म हो जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि, सिर्फ गेहूं, चावल, मक्का लगाने से कोई किसान अपनी भविष्य नहीं बदल सकता है। गडकरी ने कहा कि किसानों को ऊर्जा दाता बनने की जरूरत है न कि सिर्फ खाद्य प्रदाता । बाद में गडकरी ने कहा कि इथेनॉल पर एक सहीं फैसले से देश को 20,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। ऐसे में निकट भविष्य में देश में दोपहिया और चार पहिया वाहन ग्रीन हाइड्रोजन, एथेनॉल और CNG पर ही आधारित होंगे। ऐसे में आप जल्द ही तेल और इसके बढ़ते कीमतों की टेंशन से दूर हो जाएंगे।