Petrol-Diesel के कीमतों में आई है भारी कमी, जानिए आज के दाम
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते भर से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद सोमवार को एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम घटे हैं. आज पेट्रोल के दामों में 13-16 पैसे की गिरावट दर्ज की गई है. इसी तरह डीजल के कीमतों में 16-20 की कमी हुई है. एक जनवरी के मुकाबले अब पेट्रोल की कीमतों में 3 रुपये की कमी आई है.
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 72.10 रुपये, कोलकाता में 74.74 रुपये, मुंबई में 77.76 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल 74.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है. डीजल के दामों में भी गिरावट का दौर जारी है. दिल्ली में प्रति लीटर डीजल की कीमत 65.07 रुपये, कोलकाता में 67.39, मुंबई में 68.19 रुपये और कोलकाता में 68.72 रुपये हो गई है.
कोरोना वायरस का असर तेल पर
जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी एक बड़ी वजह है. दरअसल कोरोना वायरस की वजह से चीन ने कच्चा तेल खरीदना बेहद कम कर दिया है. मांग की कमी तेल की कीमतों पर सीधा असर डाल रहे हैं. यही कारण है कि पेट्रोल और डीजल के दाम कम हो रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई नरमी के चलते भारत में उपभोक्ताओं को पेट्रोल और डीजल की महंगाई काफी राहत मिली है और आने वाले दिनों में दोनों वाहन ईंधनों के दाम और घट सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते एक महीने में कच्चे तेल के दाम में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है.
बताते चलें कि तेल कंपनिया रोजाना उतार चढ़ाव के आधार पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की समीक्षा करते हैं. नई दरें सुबह 6 बजे से लागू हो गए हैं.