अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल की कीमत में 30 रुपये प्रति लीटर का इजाफा; इमरान ने कही ये बात

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने गुरूवार को पेट्रोलियम उत्पादों (Pakistan Petrol-Diesel Price Hike) की कीमतों में 30 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। यह मूल्यवृद्धि आधी रात से लागू हो गयी। इसके बाद पेट्रोल 179.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 174.15 रुपये प्रति लीटर और केरोसिन 155.95 रुपये प्रति लीटर मिलेगा।

वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने यहां एक प्रेस वार्ता में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि नई कीमतें आधी रात से लागू हो जाएंगी। इससे एक दिन पहले कतर में पाकिस्तान सरकार और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बीच आर्थिक सहायता को लेकर हुई बातचीत बेनतीजा रही थी।

गौर हो कि पाकिस्तान में पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स पर हुई बढ़ोतरी के बाद पूर्व पीएम इमरान खान ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कई ट्वीट्स कर पाक सरकार को घेरा और भारत की तारीफ की। रूस से तेल खरीदने के लिए भारत की रणनीति की इमरान खान ने तारीफ करते हुए लिखा कि इसके विपरीत, भारत, अमेरिका का जोकि रणनीतिक सहयोगी है, वह रूस से सस्ता तेल खरीदकर ईधन के दामों में पीकेआर 25 प्रति लीटर की कमी करने में सफल रहे।

Related Articles

Back to top button