Petrol Diesel Prices: इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, जानिए कितनी देनी होगी कीमत
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहली बार डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से अधिक हो गई है। डीजल की कीमतों में बुधवार को लगातार 18 वें दिन तेजी आई है। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल की कीमत तो 79.76 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही, लेकिन डीजल की कीमत में 48 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी हो गई। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस बढ़त से दिल्ली में बुधवार को डीजल 79.88 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इस तरह ग्राहकों के लिए अब दिल्ली में पेट्रोल से अधिक महंगा डीजल हो गया है।
देश के अन्य महानगरों में भी बुधवार को डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। हालांकि, डीजल की कीमत पेट्रोल से अधिक सिर्फ दिल्ली में ही है। मुंबई में बुधवार को पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 86.54 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 78.22 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां बुधवार को पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 81.45 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 77.06 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर चेन्नई में भी पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 83.04 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है और डीजल बढ़त के साथ 77.17 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
दिल्ली से सटे नोएडा में भी बुधवार को पेट्रोल के दाम यथावथ रहे हैं। यहां पेट्रोल 80.57 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल बढ़त के साथ 72.03 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को पेट्रोल बिना किसी बदलाव के 82.79 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 76.90 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां बुधवार को पेट्रोल अपनी पुरानी कीमत 80.46 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 71.94 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।
इस तरह दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल
दिल्ली में राज्य सरकार द्वारा पांच मई से पेट्रोल पर वैट को 27 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद और डीजल पर वैट को 16.75 फीसद से बढ़ाकर 30 फीसद कर दिया गया था। पेट्रोल की तुलना में डीजल पर वैट में अधिक बढ़ोत्तरी किये जाने से पेट्रोल व डीजल की कीमत का अंतर काफी कम रह गया था। वैट में बढ़ोत्तरी के बाद एक लीटर पेट्रोल का भाव 71.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 69.39 रुपये प्रति लीटर हो गया था। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों ही उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होती गई। इसमें पेट्रोल की अपेक्षा डीजल में अधिक बढ़ोत्तरी देखी गई। यही कारण रहा कि अब डीजल दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हो गया है।