देश में 137 दिनों बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर का रेट
नई दिल्ली: आम आदमी को महंगाई से राहत नहीं मिलती दिख रही है। देश में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के दामों में इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय लेवल पर पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इसी के साथ ही राजधानी दिल्ली में आज से पेट्रोल के दाम 96.21 हो गए हैं। साथ ही डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 87.47 हो गया है।
गौर हो कि इससे पहले पेट्रोल-डीजल के खुदरा दाम में 04 नवंबर, 2021 को इजाफा किया था और अब कुल चार महीने बाद इनके दामों में बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में अब पेट्रोल के दाम बढ़कर 110.82 रुपये हो गए हैं। साथ ही डीजल की कीमत 95 रुपये पहुंच गई है। कोलकाता की बात की जाए तो पेट्रोल यहां 105.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 90.62 पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि चेन्नई में अब एक लीटर पेट्रोल के दाम 102.16 रुपये हो गए हैं। साथ ही डीजल की कीमत अब 92.19 रुपये हो गई है। हैदराबाद की बात की जाए तो यहां डीजल के लिए अब आपको 94.62 रुपये चुकाने पड़ेंगे। जबकि पेट्रोल के दाम 108.20 पहुंच गए हैं। बेंगलुरु में भी पेट्रोल के दाम 100.58 रुपये पहुंच गए हैं, डीजल की कीमत यहां 85.01 रुपये है। पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.90 है, जबकि एक लीटर डीजल 91.09 रुपये में मिलेगा।