ब्रेकिंगव्यापार

लगातार 24वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल हुआ सस्ता

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग घटने से इसकी कीमत में गिरावट का रुख रहा, जिसका असर घरेलू बाजार में भी दिख रहा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 24वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।

हालांकि, हरदीप सिंह पुरी के पेट्रोलियम मंत्री बनने के बाद बीते 18 जुलाई से इसके दाम स्थिर हैं। गौरतलब है कि मई से जुलाई के बीच पेट्रोल 11.52 रुपये महंगा हो चुका है, जबकि बीते महीने 41 दिनों में डीजल 9.08 रुपये महंगा हुआ है।


उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी आने से इसकी कीमत में गिरावट दर्ज हुई। दरअसल एक दिन पहले बाजार खुलते ही कच्चे तेल के दाम में भारी गिरावट आई। बीते मई के बाद यह पहला मौका था, जब कच्चा तेल लगभग 4 फीसदी टूट गया। हालांकि, बाजार बंद होते वक्त इसमें कुछ सुधार हुआ, जिसके बाद ब्रेंट क्रूड 68.96 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 66.48 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ।

Related Articles

Back to top button