टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

फिर बढ़े पेट्रोल के 11 पैसे दाम, जानें क्या है प्रमुख शहरों में पेट्रोल के दाम

पेट्रोल

लखनऊ: कोरोना काल के चलते जहां एक तरफ पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है वहीं पेट्रोल के बढ़ते दामों से आम जानता का भी हाल बेहाल है शुक्रवार को एक बार फिर पेट्रोल के दामों में 11 पैसे का इजाफा कर दिया गया है।

हालांकि डीजल के दाम में पूरे इस महीने कोई बढ़त नहीं की गई। असल में डीजल के दाम पिछले महीने पेट्रोलियम कंपनियां काफी बढ़ा चुकी हैं। पिछले 13 दिनों में पेट्रोल 1.51 रुपये महंगा हो चुका है।

प्रमुख शहरों के रेट

इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.94 रुपये और डीजल 73.56 रुपये लीटर है। इंडियन ऑयल के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 88.58 रुपये और डीजल 80.11 रुपये लीटर, चेन्नई पेट्रोल 84.91 रुपये और डीजल 78.86 रुपये लीटर और कोलकाता में पेट्रोल 83.43 रुपये और डीजल 77.06 रुपये लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 82.25 रुपये और डीजल 73.87 रुपये लीटर है और लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 82.07 रुपये डीजल 73.867 रुपये लीटर है।

Related Articles

Back to top button