BREAKING NEWSBusiness News - व्यापारTOP NEWSफीचर्ड

छह महीने बाद पेट्रोल कीमतों में की गई कटौती सस्ता, जानें क्या है नयी कीमतें

छह महीने बाद पेट्रोल कीमतों में की गई कटौती सस्ता, जानें क्या है नयी कीमतें

नयी दिल्ली (एजेंसी): तेल विपणन कंपनियों ने करीब छह महीने बाद पेट्रोल की कीमत घटाई है। डीजल के दाम में भी कटौती की गई है।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य नौ पैसे कम होकर आज 81.99 रुपये प्रति लीटर रह गया। (In the national capital Delhi, the price of petrol was reduced by nine paise to Rs 81.99 per liter today.) मुंबई में भी इसकी कीमत नौ पैसे घटकर 88.64 रुपये प्रति लीटर पर आ गई।

कोलकाता और चेन्नई में इसके दाम में आठ-आठ पैसे की कटौती की गई। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल आज 83.49 रुपये का और चेन्नई में 84.96 रुपये का बिका। इस साल 16 मार्च के बाद पहली बार पेट्रोल की कीमत में कमी की गई है। (Petrol price has been reduced for the first time after March 16 this year.) तेल विपणन कंपनियाँ दैनिक आधार पर पेट्रोल-डीजल के मूल्य की समीक्षा करती हैं। नयी कीमत रोज सुबह छह बजे से लागू होती है।

पहली बार कोरोना के 95 हजार से अधिक नए मामले, रिकॉर्ड 1,172 की मौत

डीजल के दाम दिल्ली और कोलकाता में 11-11 पैसे कम होकर क्रमश: 73.05 रुपये और 76.55 रुपये प्रति लीटर पर आ गये। मुंबई में इसकी कीमत 12 पैसे घटकर 79.57 रुपये और चेन्नई में 10 पैसे की कटौती के साथ 78.38 रुपये प्रति लीटर रही।

देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:

  • महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
  • दिल्ली————81.99(-09 पैसे)——-73.05(-11 पैसे)
  • कोलकाता———83.49(-08 पैसे)——-76.55(-11 पैसे)
  • मुंबई————-88.64(-09 पैसे)——-79.57(-12 पैसे)
  • चेन्नई————84.96(-08 पैसे)——-78.38(-10 पैसे)

बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।

अगर आप अपने शहर में तेलों की कीमत जानना चाहते है तो आपको RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। (Write the RSP and your city code and send it to number 9224992249.) हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Related Articles

Back to top button