नोएडा में पेट्रोल पंपों ने लगाया नोटिस, लिखा- 2000 का नोट न दें, करेंसी बैंक में बदलें
नोएडा : 2000 के नोट आज से बैंकों में बदलने शुरू हो गए हैं। गौतमबुद्ध नगर जिले के 570 बैंक शाखाओं में आज से यह नोट बदले जा रहे हैं। बैंकों के बाहर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को नहीं मिल रही है, लेकिन जब से 2000 के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा हुई है तब से ही लोग 2000 के नोट को लेकर पेट्रोल पंप पर पहुंचकर सौ पचास का तेल डलवा कर बाकी पैसे वापस ले रहे हैं। इसकी वजह से पेट्रोल पंप के पास भी चेंज की दिक्कत आने लगी है। इस समस्या से बचने के लिए पेट्रोल पंप ने अपने यहां नोटिस लगाकर लोगों से यह निवेदन किया है कि 50 और 100 का तेल डलवाने के लिए 2000 का नोट ना लेकर आएं। करेंसी बैंक में बदली जाएगी।
नोएडा के कई पेट्रोल पंप के बाहर ऐसे नोटिस देखने को मिल रहे हैं जहां पर यह साफ तौर पर लिखा है कि समस्त सम्मानित ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार/आरबीआई के अनुसार 30/9/2023 तक 2000 के नोट केवल 2000 और उससे ऊपर की खरीद में ही स्वीकार्य है। करेंसी को बदले जाने का प्रावधान बैंक तक ही सीमित है। पेट्रोल पंप पर 50-100 की खरीद कर भुगतान 2000 के नोट से स्वीकार नहीं किया जाएगा। कृपया सहयोग करें।
पेट्रोल पंप कर्मचारियों के मुताबिक जब से यह सूचना हुई है कि 2000 के नोट चलन से बाहर हो जाएंगे, तब से ज्यादातर लोग 2000 का नोट लेकर पेट्रोल पंप पर आ रहे हैं और सौ 50 से 200 तक का पेट्रोल डलवा कर खुले पैसे लेकर चले जाते हैं। जिसके कारण पेट्रोल पंप पर खुले पैसे की काफी किल्लत हो गई है।