टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

नागालैंड से पहली बार कोई महिला पहुंचेगी राज्यसभा, निर्विरोध चुनी गई फांगनोन कोन्याक

कोहिमा: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak) नागालैंड से राज्यसभा पहुंचने वाली पहली महिला होंगी। नागालैंड से राज्यसभा की एक सीट पर किसी भी उम्मीवार द्वारा नामांकन नहीं भरे जाने से कोन्याक का राज्यसभा पहुंचना तय है। सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन था।

कोन्याक सत्तारूढ़ यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) की सर्वसम्मति से उम्मीदवार चुनी गयी थीं और वह संसद जाने वाली नगालैंड की पहली भाजपा सदस्य होंगी। इससे पहले नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ)ने यूडीए का हिस्सा होने के बावजूद उम्मीदवार खड़ा करने का ‘दृढ़ संकल्प’ व्यक्त किया था लेकिन बाद में वह पीछे हट गया।

साठ सदस्यीय विधानसभा में एनडीपीपी के 21 विधायक हैं, एनपीएफ के 25, भाजपा के 12 और दो निर्दलीय विधायक हैं । सभी ने सितंबर 2021 में यूडीए बनाने के लिए हाथ मिलाया था ताकि नगा राजनीतिक समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके। इससे पहले शनिवार को एनपीएफ के अध्यक्ष शुरहोजेली लीज़ित्सु ने कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व गृह मंत्री थेनुचो तुनी को नामित करने पर विचार करने के लिए पर्टी विधायक दल को पत्र लिखा था।

पार्टी के सूत्रों ने कहा कि एनपीएफ की कार्यकारी समिति और विधायी प्रकोष्ठ रविवार तक कोई निर्णय नहीं ले पाया। संवाददताओं से बताचीत में कोन्याक ने नामांकन के लिए भाजपा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा ऐसी पार्टी है जो महिलाओं के सशक्तीकरण पर विश्वास करती है और पार्टी से उम्मीदें हैं।”

Related Articles

Back to top button