लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच अबू साद खान (छह विकेट) की किफायती गेंदबाजी से लखनऊ हंटर्ज ने प्रथम फूलमती चैधरी स्मारक क्रिकेट सीरीज के आरबीटी स्टेडियम पर हुए मैच में एएस किंग को आठ विकेट से हराया।
एएस किंग पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.3 ओवर में 93 रन ही बना सका। अनुकुल तिवारी (नाबाद 15) ने सर्वाधिक रन बनाए। लखनऊ हंटर्ज से अबू साद खान ने सात ओवर में एक मेडन के साथ 26 रन देकर छह विकेट चटकाए। आरिफ को दो विकेट मिले। जवाब में लखनऊ हंटर्ज ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सैफ खान (57 रन, 24 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक से 11 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
नदीम अकादमी को शिवांश ने दिलाई जीत
टूर्नामेंट के एनईआर स्टेडियम पर हुए मैच में नदीम क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच शिवांश (80 रन, 105 गेंद, 4 चौके) की शानदार पारी से आदर्श भारतीय विद्यालय को 29 रन से हराया। नदीम अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 183 रन बनाए। जवाब में आदर्श भारतीय विद्यालय 32.3 ओवर में 154 रन ही बना सका। टीम से जीशान (67) ही टिक कर खेल सके। नदीम अकादमी से नदीम खान ने चार जबकि रियाज अहमद व विवेक पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए। टूर्नामेंट के माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर हुए मैच में पत्रकारपुरम इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच अरबाज अहमद (61) के अर्धशतक से आरडी इलेवन को 21 रन से हराया।