

आरबीटी स्टेडियम पर आरडी इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शैलेंद्र यादव (56 रन, 71 गेंद, 5 चौके) व ललित कुमार (44 रन, 33 गेंद, 6 चौके, एक छक्का) की पारियों से निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। आदर्श भारती क्लब से जीशान ने तीन व आासिफ ने दो विकेट चटकाए। जवाब में आदर्श भारती क्लब ने 29.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाकर मैच जीत लिया।
अभिषेक के पंजे से राइजिंग इलेवन विजयी
टूर्नामेंट के एनईआर स्टेडियम पर हुए प्री क्वार्टर फाइनल में राइजिंग इलेवन ने मैन ऑफ़ द मैच अभिषेक यादव (पांच विकेट) की गेंदबाजी से दीक्षित इलेवन को 61 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। राइजिंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिजीत गौड़ (30) व राज यादव (27) की पारियों से निर्धारित 30 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 130 रन बनाए। दीक्षित इलेवन से रजनीकांत ने तीन जबकि रविकांत शर्मा व नारायण मुकेश ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में दीक्षित इलेवन 22.3 ओवर में 69 रन ही बना सका। राज सोनकर ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। राइजिंग इलेवन से अभिषेक यादव ने 4.3 ओवर में 20 रन देकर पांच व राज यादव ने 6 ओवर में 3 मेडन के साथ 3 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
अभिषेक के पंजे से राइजिंग इलेवन विजयी
