लखनऊ। मैन ऑफ द मैच प्रदीप वर्मा (5 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से जीपी इलेवन ने फूलमती चौधरी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में एएस किंग को 10 विकेट से रौंद दिया। सहारा स्टेट मैदान पर एएस किंग की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रदीप वर्मा की फिरकी गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पायी और 23 ओवर में 63 रन पर सिमट गई। राज यादव (22) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। जीपी इलेवन से प्रदीप वर्मा ने 5 ओवर में 1 मेडन के साथ मात्र 8 रन दे कर 5 विकेट चटकाए। निखिल श्रीवास्तव ने तीन ओवर में 9 रन देकर चार विकेट झटके। जवाब में जीपी इलेवन ने करन उपाध्याय (नाबाद 57 रन, 29 गेंद, 8 चौके, दो छक्के) के अर्धशतक से मात्र सात ओवर में बिना विकेट गंवाए जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।
दीक्षित इलेवन की जीत में रविकांत ने झटके पांच विकेट
मैन ऑफ द मैच रविकांत शर्मा (5 विकेट) की शानदार गेंदबाजी से दीक्षित इलेवन ने वीपी फाउंडेशन को नौ विकेट से हराया। एनईआर स्टेडियम पर वीपी इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 15 रन बना सका और कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका। टीम के आठ बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। दीक्षित इलेवन से रविकांत शर्मा ने 6 ओवर में 5 मेडन के साथ मात्र एक रन देकर पांच विकेट झटके। जवाब में दीक्षित इलेवन ने 3.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाका मैच जीत लिया।
शुभम का शतक, श्रवण ने चटकाए पांच विकेट
मैन ऑफ द मैच शुभम चैधरी (134 रन, 84 गेंद, 22 चौके, 4 छक्के) के तूफानी शतक के बाद श्रवण गुप्ता ( 5 विकेट) की गेंदबाजी से विस्तार क्रिकेट अकादमी ने साहनी क्रिकेट अकादमी को 180 रनों से हराया।
डीएवी मैदान पर विस्तार क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में सात विकेट पर 279 रन बनाए। शुभम चैधरी ( 134), संगम सिंह (41), अमन पांडे (26) व राम जी गुप्ता (24) ने उम्दा पारी खेली। जवाब में साहनी क्रिकेट अकादमी 31 ओवर में 99 रन ही बना सकी। विस्तार अकादमी से श्रवण गुप्ता ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अजहर खान को 4 विकेट मिले।