लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच सुमित गुप्ता (84) व आदिल पाशा (44) की सलामी जोड़ी की शानदार पारियों से एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी ने प्रथम फूलमती चौधरी स्मारक क्रिकेट सीरीज के मैच में नदीम क्रिकेट अकादमी को 88 रन से हराया।
एनईआर स्टेडियम में एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुमित गुप्ता (84 रन, 90 गेंद, 9 चौके, दो छक्के), आदिल पाशा (44 रन, 67 गेंद, 8 चौके) व आर्यन क्षितिज (नाबाद 28) की पारियों से निर्धारित 35 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 207 रन बनाए। नदीम क्रिकेट अकादमी से शाद खान ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नदीम क्रिकेट अकादमी 25.2 ओवर में 119 रन ही बना सकी। टीम से शिवांश निगम (45 रन, 57 गेंद, 3 चैके) ने सर्वाधिक रन बनाए। एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी से ऋषभ शर्मा व ईशान गुप्ता ने तीन-तीन जबकि सार्थक दीक्षित ने दो विकेट चटकाए।
पत्रकारपुरम इलेवन की जीत में बल्लेबाज चमके
टूर्नामेंट के माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम में हुए मैच में पत्रकारपुरम इलेवन ने धारदार बल्लेबाजी से चौधरी क्लब को 75 रन से मात दी। पत्रकारपुरम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच मनीष सिंह (50 रन, 29 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के), सोमेन मोहंती (54 रन, 60 गेंद, 8 चौके), मुकुल शर्मा (53 रन, 61 गेंद, 5 चौके) व अरबाज अहमद (नाबाद 43 रन, 34 गेंद, 5 चौके) की पारियों से निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। चौधरी क्लब से रविंद्र वर्मा व विजय श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में चौधरी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.3 ओवर में 166 रन ही बना सका। मो.हामिद (57) व सोनू सिंह (26) ही टिक कर खेल सके। पत्रकारपुरम इलेवन से गौरव सिंह ने तीन जबकि अंकुर यादव व श्याम नारायण सिंह ने दो-दो विकेट झटके।
पत्रकारपुरम इलेवन की जीत में बल्लेबाज चमके
टूर्नामेंट के माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम में हुए मैच में पत्रकारपुरम इलेवन ने धारदार बल्लेबाजी से चौधरी क्लब को 75 रन से मात दी। पत्रकारपुरम इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मैन ऑफ़ द मैच मनीष सिंह (50 रन, 29 गेंद, 6 चौके, 3 छक्के), सोमेन मोहंती (54 रन, 60 गेंद, 8 चौके), मुकुल शर्मा (53 रन, 61 गेंद, 5 चौके) व अरबाज अहमद (नाबाद 43 रन, 34 गेंद, 5 चौके) की पारियों से निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। चौधरी क्लब से रविंद्र वर्मा व विजय श्रीवास्तव ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में चौधरी क्लब लक्ष्य का पीछा करते हुए 32.3 ओवर में 166 रन ही बना सका। मो.हामिद (57) व सोनू सिंह (26) ही टिक कर खेल सके। पत्रकारपुरम इलेवन से गौरव सिंह ने तीन जबकि अंकुर यादव व श्याम नारायण सिंह ने दो-दो विकेट झटके।