लखनऊ। मैन आफ द मैच सुरेंद्र कुमार (6 विकेट) की धारदार गेंदबाजी से टीएस क्लब ने फूलमती चैधरी स्मारक क्रिकेट सीरीज के सेमीफाइनल में विस्तार अकादमी को 149 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई। माइक्रोलाइट जिमखाना मैदान पर टीएस क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए।
अजय भाकूनी (54 रन, 50 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़ा। अरविंद राजपूत ने 37 और आदित्य सिंह ने 22 रन जोड़े। विस्तार अकादमी से रामजी गुप्ता ने तीन विकेट चटकाए। जीबान अंसारी व अजहर खान को दो-दो विकेट मिले। जवाब में विस्तार अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.4 ओवर में 60 रन ही बना सकी। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। टीएस क्लब से सुरेंद्र कुमार ने 4.4 ओवर में दो मेडन के साथ छह रन देकर 6 विकेट चटकाए।
अमन का कमाल, राइजिंग इलेवन अंतिम चार में
टूर्नामेंट के एनईआर स्टेडियम पर हुए क्वार्टर फाइनल में राइजिंग इलेवन ने मैन आफ द मैच अमन भदौरिया (60 रन व तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन को 115 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
एनईआर स्टेडियम पर राइजिंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट पर 222 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक यादव (59 रन, 57 गेंद, 6 चौके), अमन भदौरिया (60 रन, 46 गेंद, 9 चौके, एक छक्का) एवं राज नाविक (53 रन, 51 गेंद, 4 चौके) ने अर्धशतक जड़े। एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन से सुमित गुप्ता ने तीन और समर्थ दीक्षित ने दो चटकाए। जवाब में एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 107 रन ही बना सकी। समर्थ दीक्षित (नाबाद 26) और अजीत वर्मा (25) ही टिक कर खेल सके। राइजिंग इलेवन से अमन भदौरिया ने तीन विकेट चटकाए। रहमान, राज और सोमेंद्र सिंह को एक-एक विकेट मिले।