लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच रविंद्र वर्मा (छह विकेट) की धारदार गेंदबाजी से चौधरी क्रिकेट क्लब ने प्रथम फूलमती चौधरी स्मारक क्रिकेट सीरीज में केएस इलेवन को 99 रन से हराया। माइक्रोलिट मैदान पर चौधरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सत्यम यादव (43 रन, 47 गेंद, 4 चौके), मो.हामिद (29) व रजत उपाध्याय (20) की पारियों से निर्धारित 35 ओवर के मैच में 31.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 155 रन बनाए।
केएस इलेवन से आर्यन यादव व परितोष सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में केएस इलेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए 24.3 ओवर में 56 रन ही बना सका। जतिन कनौजिया ने सर्वाधिक 13 रन बनाए। चैधरी क्लब ने रविंद्र वर्मा ने 6.3 ओवर में 15 रन देकर छह विकेट चटकाए। शैलेंद्र रावत को दो विकेट मिले।
मो.जावेद व अखिलेश ने जीसीए को दिलाई जीत
एनईआर स्टेडियम पर दूसरे मैच में मैन ऑफ़ द मैच मो.जावेद (नाबाद 60) व अखिलेश यादव (नाबाद 59) की अर्धशतकीय पारी से जीसीए ने राज गार्डन को नौ विकेट से रौंदा। राज गार्डन ने मनीष यादव (36), सर्वेश (35) व मंजीत यादव (24) की पारियों से 28.4 ओवर में 146 रन बनाए। जीसीए से अक्षय ने 3.4 ओवर में 24 रन देकर चार व मनीष यादव ने 6 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट चटकाए। जवाब में जीसीए ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मो.जावेद (नाबाद 60 रन, 41 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) व अखिलेश यादव (नाबाद 59 रन, 58 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) की पारियों से 20.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया।