लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच हिमांशु पाण्डेय (26 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से भारत क्रिकेट क्लब ने तृतीय फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में गुलमोहर अकादमी को 84 रन से मात देकर पूरे अंक जुटाए।
स्पोट्र्स काॅलेज मैदान पर भारत क्लब ने हर्षित जायसवाल (43 रन, 69 गेंद, 3 चौके) व हिमांशु पाण्डेय (26) की पारी से निर्धारित 36 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 140 रन बनाए। गुलमोहर अकादमी से अंकित सिंह व जैन अली को दो-दो विकेट मिले। जवाब में गुलमोहर अकादमी लक्ष्य का पीछा करते हुए 23.4 ओवर में 56 रन ही बना सका। टीम से अभिषेक सिंह (15) व सार्थक मिश्रा (14) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। वहीं चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारत क्लब से हिमांशु पाण्डेय ने तीन जबकि शुभांशु मिश्रा व आकाश रावत ने दो-दो विकेट चटकाए।
आर्यावर्त अकादमी ने लखनऊ हंटर्ज को 10 विकेट से रौंदा
चौक स्टेडियम में खेले गए मैच में आर्यावर्त अकादमी ने मैन ऑफ़ द मैच निशांत सिंह (4 विकेट) की अगुवाई में सटीक गेंदबाजी से लखनऊ हंटर्ज को 10 विकेट से रौंद दिया। लखनऊ हंटर्ज निर्धारित 40 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.5 ओवर में 70 रन ही बना सका। रितेश कुमार ने सर्वाधिक 16 रन बनाए। आर्यावर्त अकादमी से निशांत सिंह ने 7.5 ओवर में चार मेडन के साथ 16 रन देकर चार विकेट चटकाए। अभिषेक पांडे व ध्रुव श्रीवास्तव को दो-दो विकेट मिले। जवाब में आर्यावर्त अकादमी ने सौमिल दास (33) व ऋषिवर्द्धन (30) की नाबाद पारियों से 11.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 71 रन बनाकर मैच जीत लिया।
महिला क्रिकेट टी-20 लीग: गेंदबाजों के दम से सीएएल रेड ने जीते दो मैच
लखनऊ। सीएएल रेड ने प्रथम सीएएल महिला क्रिकेट टी-20 लीग में लगातार दो मैच जीतकर पूरे अंक जुटाए। पहले मैच में सीएएल रेड ने सीएएल-ग्रीन को पांच विकेट से हराया। डा.अखिलेश दास स्टेडियम में पहले मैच में प्लेयर्स ऑफ़ द मैच संध्या छेत्री (चार विकेट) ने कमाल दिखाया।
पहले मैच में सीएएल ग्रीन पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 61 रन ही बना सका। तुषा शर्मा ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। सीएएल रेड से संध्या छेत्री ने चार जबकि संध्या यादव व डिंपी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में सीएएल रेड ने लक्ष्य पीछे करते हुए सोनाली सिंह (24) व कोमल होरा (13) की पारियों से 16.3 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। सीएएल ग्रीन से शिल्पी यादव ने दो विकेट झटके।
दूसरे मैच में सीएएल रेड छह विकेट से जीता। सीएएल ग्रीन पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में आठ विकेट गंवाकर 63 रन ही बना सकी। प्रियांशी यादव ने सर्वाधिक 14 रन बनाए। सीएएल रेड से प्लेयर ऑफ़ द मैच अंशु तिवारी व संध्या यादव ने तीन-तीन विकेट चटकाए। लिया। जवाब में सीएएल रेड ने सोनाली सिंह (नाबाद 29) व कोमल होरा (21) की पारियों से 11.1 ओवर में चार विकेट पर 67 रन बनाकर जीत लिया।