लखनऊस्पोर्ट्स

फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना क्रिकेटः आर्यवर्त अकादमी की जीत में विनीत चमके 

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शतकवीर विनीत सिंह (121) और निशांत सिंह (67) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 150 रन की साझेदारी से आर्यवर्त अकादमी ने फूलमती-ओमप्रकाश सक्सेना क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में सेंट्रल अकादमी को 122 रन से हराया। आर्यावर्त मैदान पर आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में चार विकेट पर 294 रन बनाए।
विनीत सिंह (121 रन, 107 गेंद, 17 चौके, दो छक्के) ने शतक जड़ा तो निशांत सिंह (68 रन, 61 गेंद, आठ चौके, एक छक्का) ने अर्धशतकीय पारी खेली। सेंट्रल अकादमी से यश साहनी ने तीन विकेट लिए। जवाब में अजय पाल (43 रन पर पांच विकेट) की गेंदबाजी के आगे सेंट्रल अकादमी 29.3 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। यश साहनी (61) ने पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाजो से सहयोग नहीं मिला। आर्यवर्त अकादमी से अजय पाल ने पांच और विनीत सिंह ने दो विकेट झटके।
लाइफ केयर की जीत में प्रशांत का पंजा
मैन ऑफ द मैच प्रशांत सिंह (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से लाइफ केयर ने एनआर स्टेडियम पर आईपीआरके क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से हराया। आईपीआरके अकादमी पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 53 रन ही बना सकी। मनीष तिवारी (11) और दसवें नंबर पर उतरे नरेन्द्र यादव (10) शीर्ष स्कोरर रहे। प्रशांत के बाद गौरव त्रिपाठी ने भी दो विकेट चटकाए। जवाब में लाइपफ केयर ने प्रशांत सिंह (नाबाद 14) और आकाश उपाध्याय (13) की पारियों से 10.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। आईपीआरके से मनीष तिवारी ने पांच विकेट झटके लेकिन टीम की हार को टाल नहीं सके।
पैंथर अकादमी को आशुतोष ने दिलाई जीत
मैन ऑफ द मैच आशुतोष मिश्रा (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से पैंथर अकादमी ने माइक्रोलिट मैदान पर डिवाइन क्रिकेट अकादमी को दो विकेट से हराया। डिवाइन क्लब ने शौर्य मिश्रा (52) और मुकेश वर्मा (35) की पारियों से निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 174 रन बनाए। पैंथर क्रिकेट अकादमी के आशुतोष मिश्रा ने 35 रन देकर पांच विकेट लिए। जवाब में सुमित गुप्ता (53) के अर्धशतक से पैंथर अकादमी ने 37.3 ओवर में आठ विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।

Related Articles

Back to top button