फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से भी हटाई गईं पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरें
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल है। आतंकी हमलों का विरोध करते हुए दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के अंदर लगी पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तस्वीरों को हटा दिया है। डीडीसीए के एक कर्मचारी ने सोमवार को बताया कि बीते शनिवार को ही फिरोजशाह कोटला स्टेडियम से पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तस्वीरों को हटा दिया गया था। उन्होंने बताया कि हटाई गई तस्वीरों में वसीम अकरम, आसिफ इकबाल, इंजमाम उल हक, शोएब अख्तर, जावेद मियांदाद, वकार यूनिस सहित करीब एक दर्जन पाकिस्तानी क्रिकेटरों के नाम हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ(डीडीसीए) से पहले शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सीसीआई, पंजाब क्रिकेट संघ और राजस्थान क्रिकेट संघ(आरसीए) ने भी अपने यहां से पाकिस्तानी क्रिकेटरों की फोटो को हटाया था।