उत्तर प्रदेशराज्य

Pics: झटके में खत्म परिवार, एक साथ जली 3 चिताएं, मची चीख पुकार

funeral-of-three-people-of-congress-leader-family-at-muktsar_1484297592एक झटके में पूरा परिवार खत्म हो गया। एक साथ शव मिले और एक साथ तीन चिताएं जली तो शमशान घाट में चीख पुकार मच गई।

 घटना पंजाब के मुक्तसर की है। नजदीकी गांव रूपाणा के रहने वाले कांग्रेसी नेता मास्टर मूल चंद (65), उनकी पत्नी जगजीत कौर (60) पुत्री सोनू (26) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी, जबकि मूल चंद के पुत्र बंटी (24) की हालत गंभीर है। वीरवार की शाम को तीनों का एक साथ अंतिम संस्कार किया तो देखने वाली हर आंख फूट-फूट कर रोई
 मास्टर मूलचंद की पड़ोसी सुरजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा बंटी दोपहर में उसके पास आया और बताया कि उसके माता-पिता बहन की तबीयत खराब है। यह जानने के बाद वह उनके घर गई और हाल-चाल पूछा तो उन्होंने कहा कि लंच में साग और रोटी खाई थी। उसके बाद से पेट में दर्द था। अब कुछ ठीक है।
 इसी तरह 3 बजे के करीब एक पड़ोसी हाल चाल पूछने गया तो काफी देर तक किसी ने दरवाजा नहीं खोला। अनहोनी की आशंका से वह दीवार पार करके अंदर गया तो देखा कि बंटी खाट से नीचे गिरा तड़प रहा था। अन्य तीन सदस्य बेसुध पड़े थे। उसने आसपास लोगों को बुलाया और चारों को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
 वहीं, बंटी का आईसीयू में इलाज चल रहा है। मास्टरमूल चंद सरकारी नौकरी से रिटायर थे। जिला कांग्रेस के प्रधान गुरमीत सिंह खुड्डियां ने बताया कि उन्होंने 2012 में और इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट मांगी थी, लेकिन दोनों बार ही उन्हें मायूसी हाथ लगी। मास्टर इस बार भी चुनाव के लिए मलोट टिकट के दावेदार थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली।

 

 

Related Articles

Back to top button