PICS: कैटरीना-रणबीर ने करीना-करिश्मा के साथ एंजॉय की क्रिसमस पार्टी
क्रिसमस सेलिब्रेशन में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है। खास बात यह कि कटरीना कैफ क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए शुक्रवार दोपहर मुंबई के एक होटल में कपूर्स की क्रिसमस पार्टी में पहुंचीं।
क्रिसमस बैश के दौरान कैटरीना ने कपूर सिस्टर्स के साथ जमकर एंजॉय किया। करीना और करिश्मा ने इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों रणबीर कपूर और कैटरीना के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की खबरें आ रही थीं, लेकिन इन तस्वीरों के सामने आने के बाद उन पर विराम लग जाएगा।
करिश्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, 3 K’s we rock…#karismakapoor #kareenakapoor #katrinakaif.
करीना ने क्रिसमस पार्टी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें सलमान, सैफ अली खान भी दिख रहे हैं। जिसमें उन्होंने लिखा है- Merry Christmas… #KareenaKapoor #SalmanKhan #KarismaKapoor #SaifAliKhan #AmritaArora #Christmas #Bollywood #follow #love #happy #smile
एक अन्य फोटो में करिश्मा के साथ करीना कपूर, रणबीर कपूर और अरमान जैन दिख रहे हैं।
कैटरीना कैफ ऑनलाइन ट्विटर पेज पर रणबीर और कैट की फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें लिखा गया है कि कैट-रणबीर पिछली रात एक क्रिसमस पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और अर्जुन कपूर भी मौजूद रहे-
कैटरीना कैफ ऑनलाइन ट्विटर पेज पर कैट की एक और फोटो पोस्ट की गई है, जिसमें वे क्रिसमस के मौके पर एक गाने की रिहर्सल कर रही हैं-