पंजाबराज्य

पंजाब में गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं, CM भगवंत मान ने कहा- 13 सीटों पर जीतेगी AAP

नई दिल्ली: पंजाब में इंडिया गठबंधन को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान का ताजा बयान इंडिया गठबंधन की टेंशन को बढ़ा सकता है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि पंजाब में इस बार के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी हीरो बनकर उभरेगी. मान ने ये भी कहा है कि पंजाब में आप का किसी पार्टी से मुकाबला नहीं है.

गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान पिछले कई दिनों से कई समारोहों में ये बयान दे चुके हैं. उन्होंने लगातार ये कहा है कि लोकसभा चुनाव में भी पंजाब में उनकी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी होगी. इसी के साथ पंजाब के सीएम ने ये भी दावा किया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में 13-0 से जीत रही है.

मुख्यमंत्री भगवंत मान का ये बयान कांग्रेस पार्टी के लिए भी झटके से कम नहीं. क्योंकि 13 जनवरी को कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई थी. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे,कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के अलावा आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी शामिल हुए थे.

हालांकि इस बैठक में क्या नतीजे निकले ये तो साफ नहीं हो सका लेकिन अब दो दिन के बाद ही मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी 13 सीटों पर आप की जीत का दावा करके पंजाब में इंडिया गठबंधन के भविष्य पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है. बुधवार को जब पत्रकारों ने उनसे कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को लेकर सवाल किया तो उन्होंने इसे टाल दिया.

पंजाब में लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर फिलहाल चाहे जो भी असमंजस हो लेकिन दूसरी तरफ चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने गठबंधन पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में पहली बार इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ने जा रहा है. उन्होंने नारा दिया था जो INDIA से टकरायेगा चूर चूर हो जायेगा.

चंडीगढ़ नगर निगम का मेयर चुनाव 18 जनवरी को होने वाला है. यहां अकेली पार्टी के तौर पर बीजेपी के पास नंबर ज्यादा है, ऐसे में बीजेपी को मेयर पद से तभी दूर रखा जा सकता है जब विपक्षी दल एक साथ हाथ मिला लें.

Related Articles

Back to top button