व्यापार

सबसे सुन्दर लगी मां और बेटी को आंख-मिचौली का आनंद लेते हुए तस्वीर

मुंबई: भारत में निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक- येस बैंक ने किडजानिया आर्गनाइजेशन के साथ साझेदारी में अपने ग्राहकों के लिए मुंबई और दिल्ली में अनमोल बचपन की यादें मनाने के लिए हाल में एक मजेदार शाम का आयोजन किया. बैंकिंग लेनदेन से परे येस बैंक ने यह पहल ‘चेरिशिंग चाइल्डहुड’ शुरू की थी.  इसमें शीर्ष 100 विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार मिले और विजेता प्रविष्टियों में एक मां और बेटी को आंख-मिचौली का आनंद लेते हुए सुंदर तस्वीर थी. अन्य विजेता प्रविष्टि में अपने बेटे के साथ सांप और सीढ़ी के मशहूर प्राचीन खेल को खेलते हुए बचपन को पोषित करने वाली मां की तस्वीर थी.

येस बैंक ने अपनी पहल ‘चेरिशिंग चाइल्डहुड’ के साथ मनाया बचपन का जश्न

‘चेरिशिंग चाइल्डहुड’ प्रतियोगिता के लिए, ग्राहकों को अपने बच्चों के साथ बचपन के खेल खेलने की बेहतरीन तस्वीरें भेजने के लिए आमंत्रित किया गया था. इस रोमांचक पहल में वयस्कों ने अपने बच्चों के साथ बचपन की यादों को फिर से जी लिया और परिवारों के लिए एक अनूठा अनुभव बना. ग्राहकों की तरफ से शानदार प्रतिक्रियाएं मिली और शानदार क्षणों का जश्न मनाते हुए 15,000 से अधिक ग्राहक प्रविष्टियों को पूरे भारत के 350 से अधिक शहरों से प्राप्त किया गया था.

Related Articles

Back to top button