स्पोर्ट्स

पीयूष चावला ने करवाया कोरोना वैक्सीनेशन

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जारी है. इसी बीच भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली.

पीयूष आईपीएल 2021 के इस सत्र मुंबई इंडियंस टीम से थे. हालांकि, उनको एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला. पीयूष ने मुराबाबाद के जिला हॉस्पिटल के कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन करवाया. इसके बाद सभी से अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

पीयूष के अलावा, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत सहित कई क्रिकेटर वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके हैं.

हाल ही में कोरोना की वजह से पीयूष के पिता की मौत हो गयी थी. पीयूष ने अपने सोशल मीडिया पर भावुक मैसेज लिखकर अपने पापा को श्रद्धांजलि दी थी.

पीयूष ने अपने पापा के निधन की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा था, आज उनके बिना जीवन पहले जैसा नहीं रहा, आज मेरी ताकत का स्तंभ खो गया है.

पीयूष चावला भारत की ओर से 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी-20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू वर्ष 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था.

पीयूष ने अपना अंतिम इंटरनेशनल मैच वर्ष 2012 में खेला था. हालांकि, वो आईपीएल में लगातार खेलते हुए दिखाई देते है. मुंबई की टीम में आने से पहले वो चेन्नई सुपर किंग्स में थे जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. इससे पहले वो कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ लंबे टाइम तक थे.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button