

हरीश चंद्र गोयल स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर टीसीसी ने निर्धारित 32 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राज सोनकर (57), अमित निषाद (35) और यश चौधरी (21) की पारियों से 31.5 ओवर में 157 रन बनाए। चैंपियन लीग से पीयूष कुसुमवाल और प्रदीप वर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में चैंपियन लीग लक्ष्य का पीछा करते हुए 29 ओवर में 129 रन ही बना सका। पीयूष कुसुमवाल (56) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। टीसीसी से यश चौधरी ने चार, रोहित यादव ने तीन और अमित निषाद ने दो विकेट चटकाए।
धारदार गेंदबाजी से शाकुंभरी क्लब को मिली जीत
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच दीपक गुप्ता (चार विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे शाकुंभरी क्रिकेट क्लब ने द्वितीय रंजना सिंह स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में द्रोण क्रिकेट अकादमी को सात विकेट से मात दी।
मल्टी एक्टिविटी सेंटर में द्रोण अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निशांत सिंह (43), आयुष पी. सिंह (29) और मारूफ सिद्दीकी (15) की पारियों से निर्धारित 33 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 122 रन बनाए। शांकुभरी क्लब से दीपक गुप्ता ने चार और गौरव मिश्रा ने दो विकेट चटकाए। विशाल कुमार, हार्दिक वर्मा और जितेंद्र दुबे को एक-एक विकेट मिला। जवाब में शाकुंभरी क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जितेंद्र दुबे (69 रन, 47 गेंद, 7 चौके, पांच छक्के), मिस्बाह खान (26) और अर्जुन सिंह (नाबाद 13) की पारियों से 15.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 123 रन बनाए। द्रोण क्रिकेट अकादमी से राज मिश्रा ने दो और आर्यन गुप्ता ने एक विकेट झटका।