व्यापार

पीयूष गोयल बाजरा-स्मार्ट पोषक भोजन कॉन्क्लेव में होंगे मुख्य अतिथि

नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल सोमवार को नई दिल्ली में आयोजित बाजरा-स्मार्ट पोषक भोजन ‘कॉन्क्लेव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने रविवार को जारी एक बयान कहा कि इस कॉन्क्लेव का आयोजन अपने शीर्ष कृषि निर्यात संवर्धन निकाय, कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा) के माध्यम से कर रहा है, जिसका उद्देश्य बाजरा के निर्यात को बढ़ावा देना है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष-2023 (आईवाईओएमम-2023) के पूर्व-लांच कार्यक्रम में होने वाला यह पहला कॉन्क्लेव है।

मंत्रालय के मुताबिक बाजरा-स्मार्ट पोषक भोजन ‘कॉन्क्लेव में किसान उत्पादक संगठनों, स्टार्टअप्स, निर्यातकों, बाजरा आधारित मूल्य वर्द्धित उत्पादों के उत्पादक जैसी आपूर्ति श्रंखला के हितधारक इस कार्यक्रम में प्रमुख सहभागी हैं, जबकि वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल कॉन्क्लेव में मुख्य अतिथि होंगी।

इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों में वाणिज्य सचिव सुनील अर्थवाल, कृषि सचिव मनोज आहुजा, एपीडा के अध्यक्ष डॉ. एम अंगमुथु तथा वाणिज्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. एम बालाजी शामिल हैं। इस कॉन्क्लेव में भारतीय बाजरा तथा बाजरा आधारित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए प्रदर्शनी तथा बी2बी बैठकों का भी आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button