राष्ट्रीय

भारत में 8600 रुपए का प्लान और 34 हजार की किट? Starlink ने तोड़ी चुप्पी, बताई वायरल कीमतों की सच्चाई

नई दिल्ली: एलन मस्क की सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक की भारत में एंट्री और कीमतों को लेकर मचे घमासान पर अब कंपनी ने पूर्ण विराम लगा दिया है। बीते दिन सोशल मीडिया और खबरों में यह दावा आग की तरह फैला था कि भारत में स्टारलिंक का मासिक इंटरनेट प्लान 8600 रुपये और हार्डवेयर (किट) का एकमुश्त खर्च 34,000 रुपये होगा। इन भारी-भरकम कीमतों ने भारतीय यूजर्स को हैरान कर दिया था। हालांकि, अब स्टारलिंक ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट कर दिया है कि वेबसाइट पर दिखाई गई ये कीमतें वास्तविक नहीं थीं, बल्कि तकनीकी खामी की वजह से सिर्फ एक ‘डमी डेटा’ लाइव हो गया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए स्टारलिंक बिजनेस ऑपरेशंस की वाइस प्रेसिडेंट लॉरेन ड्रायर (Lauren Dreyer) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर स्थिति साफ की। उन्होंने बताया कि वायरल हो रही कीमतें महज ‘प्लेसहोल्डर्स’ थीं, जो कॉन्फ़िगरेशन में हुई एक गलती के कारण वेबसाइट पर दिखने लगी थीं। उन्होंने जोर देकर कहा कि स्टारलिंक ने अभी भारत में अपनी सेवाएं शुरू नहीं की हैं और न ही कंपनी किसी भी तरह के प्री-ऑर्डर ले रही है। स्टारलिंक इंडिया की वेबसाइट अभी पूरी तरह लाइव नहीं है और जिस डेटा को देखकर कयास लगाए जा रहे थे, वह भारत के लिए तय की गई असली कीमतों को प्रदर्शित नहीं करता है। कंपनी ने उस बग को तुरंत ठीक कर लिया है, जिससे यह गलत जानकारी सार्वजनिक हुई थी।

कंपनी ने साफ किया है कि वास्तविक प्लान और कीमतों का खुलासा तभी किया जाएगा जब उन्हें भारत सरकार से अंतिम मंजूरी मिल जाएगी। फिलहाल स्टारलिंक भारत में ‘पेंडिंग रेगुलेटरी अप्रूवल’ की श्रेणी में है और लॉन्चिंग की प्रक्रिया अभी अंतिम चरण में अटकी हुई है। गौरतलब है कि एलन मस्क की यह कंपनी भारत के दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। उद्योग जगत में चल रही चर्चाओं के मुताबिक, अप्रूवल की प्रक्रिया धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है और हरी झंडी मिलते ही कंपनी आधिकारिक तौर पर अपने सस्ते या महंगे प्लान्स की घोषणा करेगी, तब तक वायरल स्क्रीनशॉट्स को सच मानना गलत होगा।

Related Articles

Back to top button