ब्लॉक संसाधन केंद्र पर हुआ पौधरोपण
मसौली, बाराबंकी: शनिवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बड़ागांव में शिक्षक व पर्यावरण प्रेमी विजय प्रताप सिंह और आशीष कुमार वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी मसौली उदय मणि पटेल को पौध देकर सम्मानित करते हुये ब्लॉक संसाधन केंद्र पर पौधरोपण किया।
पौधरोपण करते हुये बीईओ उदयमणि पटेल ने कहा कि वृक्षों की कटायी जिस अनुपात में हो रही है उस हिसाब से हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। हरित पर्यावरण व मानव जीवन में स्वास्थ्य के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
पर्यावरण प्रेमी शिक्षक विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पॉलिथीन मानव जीवन के लिए बहुत ही नुकसानदेह है। हर स्तर पर पॉलिथीन का बहिष्कार किया जाना चाहिए।
प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चन्द्र ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा कवच अपनाकर जीवन को बचाया जा सकता है। पर्यावरण व जीवन के बीच अटूट रिश्ता है। इस संबंध को हमेशा बेहतर बनाये रखने के लिये हम सभी लोगों को आगे आना होगा।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश चंद्र ,संतोष कुमार वर्मा , पवन शंकर दीक्षित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बाराबंकी ,अनुज कुमार,विश्वनाथ वर्मा,संजय श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।