लखनऊस्पोर्ट्स

लखनऊ के स्टेडियमों में हुआ वृक्षारोपण

लखनऊ। यूपी खेल निदेशालय के आदेश के चलते शुक्रवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के अधीन स्टेडियमों मे पेड़ लगाए गए। इसमें केडीसिंह बाबू स्टेडियम में 50 पेड़, चौक स्टेडियम में 50, मिनी स्टेडियम विजयंतखंड गोमतीनगर लखनऊ में 50 एवं मिनी स्टेडियम विनयखंड गोमतीनगर में 10 पेड़ लगाये गये।
मिनी स्टेडियम विजयन्तखंड गोमतीनगर लखनऊ में डा.आरपी सिंह (निदेशक खेल, यूपी) द्वारा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में अनिल कुमार बनौधा (संयुक्त निदेशक खेल), एसएस मिश्रा (उप निदेशक खेल),  जितेन्द्र यादव (क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी), बीके बाजपेई (उपक्रीड़ाधिकारी) एवं अन्य द्वारा चौक स्टेडियम लखनऊ में संजीव कुमार सिंह (उपक्रीड़ाधिकारी), समस्त प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों द्वारा एवं मिनी स्टेडियम विनयखण्ड गोमतीनगर लखनऊ में मुकेश कुमार (उपक्रीड़ाधिकारी) एवं शौकिया खिलाड़ियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Related Articles

Back to top button