राज्यराष्ट्रीय

कल से बढ़ जाएंगे प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, अब खर्च करना पड़ेगा दोगुना पैसा

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन में आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगा है. दक्षिण रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं. दक्षिण रेलवे ने बताया कि त्योहार के समय भीड़भाड़ से बचने के लिए 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2023 तक प्लेटफॉर्म टिकट के दाम प्रति व्यक्ति 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है. बता दें कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम सिर्फ दक्षिण रेलवे ने ही बढ़ाए हैं. यानी दक्षिण रेलवे का मुख्यालय चेन्नई में है. यानी दक्षिण के अंतर्गत आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट कल से 20 रुपये में मिलेगा.

बता दें कि चेन्नई मंडल में चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एगमोर, तांबरम, काटपाड़ी, चैंगलपट्टू, अरक्कोरम, तिरुवल्लूर और अवाडी रेलवे स्टेशन प्रमुख रुप से शामिल हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों पर जाने के लिए लोगों को जेब हल्की करनी पड़ेगी. इसके बाद अब अटकलें लगने लगी हैं कि क्या दक्षिण भारत के बाद अब उत्तर रेलवे भी प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाएगा.

बता दें कि अक्टूबर से लेकर जनवरी तक कई त्योहार हैं. ऐसे में बहुत से लोग दीवाली, दशहरा समेत अन्य त्योहारों में अपने-अपने घरों को जाते हैं. उन्हें बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उनके परिजन या दोस्त भी जाते हैं. ऐसे में फालतू भीड़ भाड़ रोकने के लिए दक्षिण रेलवे ने यह कदम उठाया है.

Related Articles

Back to top button