राज्यस्पोर्ट्स

कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम व मध्यप्रदेश के प्लेयर्स ने झटके गोल्ड पदक

स्पोर्ट्स डेस्क : कर्नाटक, महाराष्ट्र, असम और मध्यप्रदेश के प्लेयर्स ने ऑनलाइन ट्रेडिशनल नेशनल वुशु चैंपियनशिप के पांचवे दिन जीत दर्ज की. आज इस चैंपियनशिप के मौके पर ईरान के इंटरनेशनल जज मजीद ख़ूबयारी ने प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाया.

उन्होंने इंटरनेशनल पटल पर भारत के बढ़ते हुए प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया. चैंपियनशिप के दौरान डॉ मनीष शर्मा और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अब्बास किरमानी ने भी अपनी उपस्थिति के द्वारा प्लेयर्स का उत्साहवर्धन किया.

चैंपियनशिप के विभिन्न वर्गों के रिजल्ट

फ्लेक्सिबल वेपन इवेंट
महिला
सविता बी हल्ली- कर्नाटक
अंजली परिहार – मध्यप्रदेश
गुनगुन कुशवाहा- मध्यप्रदेश

सिंगल वेपन इवेंट
महिला
श्रावणी काटके – महाराष्ट्र
मिताली वाणी- महाराष्ट्र
अंकिता – पंजाब

फ्लेक्सिबल वेपन इवेंट

पुरुष
मोनजोय छेत्री – असम
अभिषेक ठाकुर- मध्यप्रदेश
दीपक देवरा-राजस्थान
नानक़वान टाइप इवेंट
शौर्य गौतम- मध्यप्रदेश
विनायक वी गारासंगी-कर्नाटक
मेघराज बडिगर-कर्नाटक

Related Articles

Back to top button