स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में मैडल जीतने वाले प्लेयर्स के साथ हिस्सा लेने वाले यूपी के प्लेयर्स को आगामी 19 अगस्त को अटल बिहारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम में ओलंपिक प्लेयर्स सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित होंगे. अपर मुख्य सचिव गृह एवं गोपन अवनीश कुमार अवस्थी तथा प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने आज अटल बिहारी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया और आयोजन की पूरी रूपरेखा तैयार हुई.
साथ ही समय से समस्त तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये. ये जानकारी प्रमुख सचिव खेल कल्पना अवस्थी ने दी. उन्होंने बोला कि टोक्यो ओलंपिक-2020 में भारत की ओर से गोल्ड जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को 2 करोड़, रजत पदक जीतने वाले वाले एथलेटिक्स को 1.5 करोड़- 1.5 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को एक करोड़-एक करोड़ की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा.
इनके अतिरिक्त कांस्य पदक विजेता पुरूष हॉकी टीम के कुल 19 प्लेयर्स को एक-एक करोड़ रूपये की धनराशि पुरस्कार दी जाएगी. साथ ही टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रूपये तथा टीम के अन्य मेंबर्स को 10-10 लाख रूपये की राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बोला कि वाराणसी के हॉकी प्लेयर ललित उपाध्याय को 25 लाख रूपय की अतिरिक्त राशि पुरस्कार मिलेगी.
प्रमुख सचिव ने बोला कि इनके अतिरिक्त ओलंपिक में चतुर्थ स्थान पर रहने वाले महिला हॉकी टीम के प्लेयर्स को 50-50 लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी. टीम के मुख्य प्रशिक्षक को 25 लाख रूपये तथा टीम के अन्य मेंबर्स को 10-10 लाख रूपये की राशि दी जाएगी. हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रूपये की अतिरिक्त धनराशि दी जाएगी.
उन्होंने बोला कि कुश्ती खेल के लिए दीपक पुनिया को 50 लाख रूपये, गोल्फ खिलाड़ी अदिति अशोक को 50 लाख रूपये की राशि दी जाएगी. इनके अलावा उत्तर प्रदेश से आलंपिक में प्रतिभाग करने वाले आठ प्लेयर्स को 25-25 लाख रूपये देकर सम्मानित किया जायेगा. प्रमुख सचिव ने बोला कि 19 अगस्त को आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी प्लेयर्स को फ्लाइट टिकट के साथ ठहरने के लिए बेहतर प्रबंध किये गये हैं.
उन्होंने बोला कि कार्यक्रम का आयोजन खेल विभाग व गृह विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम को भव्य बनाने हेतु प्रत्येक जनपद से 75 खिलाड़ी आमंत्रित किय गये हैं. प्लेयर्स को लाने ले जाने व ठहरने की समुचित व्यवस्था होगी. इस अवसर पर लखनऊ जनपद के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, निदेशक खेल आरपी सिंह समेत आयोजन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.