लखनऊ, कानपुर, बरेली व गोण्डा के खिलाड़ियो ने जीते दो-दो स्वर्ण पदक
प्रथम यूपी सेंट्रल जोन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप
लखनऊ : मेजबान लखनऊए कानपुरए बरेली व गोण्डा के खिलाड़ियों ने प्रथम यूपी सेंट्रल जोन ताइक्वाण्डो चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए दो.दो स्वर्ण पदक जीते। उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के तत्वावधान में लखनऊ जिला ताइक्वाण्डो संघ द्वारा चौक स्टेडियम के लाल जी टंडन बहुउद्देशीय हाल में खेली जा रही चैंपियनशिप के पहले दिन महराजगंज की सांची अग्रवाल, कानपुर की तेजस्वी गुप्ता. अनन्या कटियार, लखनऊ की अविका निगम, शिखर सिंह, बरेली की समीक्षा, फैजान अहमद, बिजनौर के आयुष्मान चौहान, सीतापुर के कार्तिकेय केसरवानीए गोण्डा के शिवा जायसवाल व उत्कर्ष सिंह ने स्वर्ण पदक जीते।
चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आत्मरक्षा के लिए बेहतरीन आर्ट ताइक्वाण्डो की बालिकाओं को स्कूली स्तर से ही ट्रेनिंग लेनी चाहिए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डिवाइन हार्ट हास्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डाण्पंकज श्रीवास्तव थे। उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ के सचिव चंद्र कुमार शर्मा ने की। उपस्थित अतिथिगण का स्वागत आयोजन सचिव सुभाष मौर्या ने किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वाण्डो संघ की संयुक्त सचिव रंजीत कौर, मीडिया प्रभारी रत्नेश शर्मा, लखनऊ ताइक्वाण्डो संघ के उपाध्यक्ष अर्जुन चौधरी व अन्य मौजूद थे।
पहले दिन के परिणाम
सब जूनियर बालिका क्यूरगी (अंडर.16) स्वर्ण : सांची अग्रवाल. महराजगंजद, रजत- तृषा वर्मा,कानपुर
सब जूनियर बालिका क्यूरगी अंडर.18 किग्रा: स्वर्ण तेजस्वी गुप्ता, कानपुर, रजत वान्या पाण्डेय,गोण्डा
सब जूनियर बालिका क्यूरगी अंडर.22 : स्वर्ण अविका निगम, लखनऊ, रजत माही चौरसिया, लखनऊ
सब जूनियर बालिका क्यूरगी अंडर.38 : स्वर्ण अनन्या कटियार, कानपुर, रजत अनुष्का शुक्ला,कानपुर
सब जूनियर बालिका क्यूरगी अंडर.47 किग्रा : स्वर्ण समीक्षा, बरेली, रजत अंशिका मौर्या, गोण्डा
कैडेट बालक अंडर.37 किग्रा: स्वर्ण आयुष्मान चौहान, बिजनौर, रजत विनायक सोनी, रायबरेली
कैडेट बालक अंडर.65 किग्रा : स्वर्ण कार्तिकेय केसरवान, सीतापुर, रजत एमएच शमीम बलिया
सब जूनियर बालक अंडर.21 किग्रा : स्वर्ण शिखर सिंह,लखनऊ, रजत नैतिक शर्मा हाथरस
सब जूनियर बालक अंडर.18 : स्वर्ण शिवा जायसवाल, गोण्डा, रजत कृष्णा सोनी, लखनऊ
सब जूनियर बालक अंडर.23 किग्रा : स्वर्ण जान अहमद, बरेली, रजत अंश यादव संभल
सब जूनियर बालक अंडर.50 किग्रा: स्वर्ण उत्कर्ष सिंह, गोण्डा, रजत अथर्व गुप्ता, लखनऊ