टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
खिलाडिय़ों ने डा.अखिलेश दास गुप्ता को अर्पित किए श्रद्धासुमन
लखनऊ। बैडमिंटन ही नहीं भारतीय खेल को नई दिशा देने वाले भारतीय बैडमिंटन को नई ऊंचाईयों सहित ओलंपिक पदक दिलाने वाले भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रहे डा.अखिलेश दास गुप्ता को आज उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
पुण्यतिथि पर बैडमिंटन व अन्य खेलों के विकास में अतुलनीय योगदान की गई चर्चा
इस सभा में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास, अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल (आईएएस), सचिव अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुधर्मा सिंह, संयुक्त सचिव राजेश सक्सेना सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों, खिलाडिय़ों, कोचेस तथा खिलाडिय़ों के अभिवावकों ने स्वर्गीय डॉक्टर अखिलेश दास गुप्ता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डा.नवनीत सहगल ने डा.अखिलेश दास गुप्ता के खेल में अतुलनीय योगदान को बताते हुए नए खिलाड़ियों को सीख दी कि वह भी डा.साहब के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेते हुए अपने जीवन में एक बेहतर खिलाड़ी बनने की ओर कदम बढ़ाए। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के चेयरमैन विराज सागर दास ने इस अवसर पर कहा कि वह अपने पिता से प्रेरणा लेते हुए उनके कार्यो को आगे बढ़ाते हुए काम करेंगे तथा खेल व खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए काम करेंगे।