स्पोर्ट्स

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल आज

भिवानीः खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 हेतु विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों के ट्रायल 28 दिसंबर को लिए जाएंगे, जिसके अंतर्गत विभिन्न खेलों के खिलाड़ी जैसे साइकिलिंग, योगासन, बॉक्सिंग, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, स्विमिंग के अंडर-18 वर्ष आयु वर्ग के लड़के व लड़कियां खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) से शतरंज के एशिया महाद्वीप के सलाहकार कुलदीप शतरंज ने बताया कि जिस खिलाड़ी द्वारा संबंधित खेल की पिछले 2 वर्ष में हुई राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किया है, वही खिलाड़ी उपरोक्त खेलों के ट्रायल में भाग ले सकता है। हरियाणा राज्य की साइकलिंग, योगासन, जिम्नास्टिक, बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, शूटिंग, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, तैराकी संघ के प्रधान व सचिव को एक पत्र लिखकर खिलाड़ियों के चयन हेतु अपना प्रतिनिधि भेजने के लिए एक पत्र जारी किया गया है।

कुलदीप ने बताया कि 28 दिसंबर मंगलवार को साइकिलिंग के खिलाड़ियों की ट्रायल द्रोणाचार्य स्टेडियम कुरुक्षेत्र में, योगासन, एथलेटिक्स, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस व बॉक्सिंग की राजीव गांधी खेल परिसर रोहतक में, जिमनास्टिक की नेहरू स्टेडियम गुरुग्राम में, शूटिंग की मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई सोनीपत में, तैराकी के खिलाड़ियों की ट्रायल स्पोर्ट्स कंपलेक्स स्टेडियम फरीदाबाद में ली जाएगी।

Related Articles

Back to top button