राज्यस्पोर्ट्स

सीएम योगी के हाथों पुरस्कृत हुए ओलंपिक में पदक जीतने वाले प्लेयर्स


स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले प्लेयर्स को प्रदेश के सीएम योगी ने पुरस्कृत किया. प्रदेश सरकार की ओर से जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये की इनामी राशि व पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक प्लेयर को एक-एक करोड़ रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया.

समारोह में प्रदेश भर के 75 जिलों से जिलेवार 75-75 प्लेयर शामिल हुए. सीएम योगी ने ऐलान किया है कि प्रदेश सरकार मेरठ में मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर एक खेल विश्वविद्यालय बनाएगी. इसके अलावा, प्रदेश दो खेलों को गोद लेगा जिनका अगले 10 सालों तक वित्त पोषण किया जाएगा. इसमें एक कुश्ती है और दूसरा कोई अन्य खेल होगा.

लखनऊ में एक कुश्ती अकादमी की भी स्थापना होगी. समारोह में सीएम योगी ने अपने संबोधन में बोला कि ये हमारे लिए गर्व करने का मौका है जब हम ओलंपिक पदक विजेताओं का सम्मान कर रहे हैं. ये पहला अवसर है जब भारत ने ओलंपिक के अभी तक के इतिहास में अच्छा प्रदर्शन किया है.

पीएम मोदी का बोलना है कि जो भी व्यक्ति अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम करता है उसका सम्मान किया जाना चाहिए. कार्यक्रम में ओलंपिक पदक विजेता प्लेयर्स को चेक देकर सम्मानित किया गया. पुरुष हॉकी टीम के प्रत्येक प्लेयर को एक-एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित किया गया.

महिला हॉकी की प्रत्येक प्लेयर को 50-50 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया। जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को सर्वाधिक दो करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. प्लेयर्स ने सम्मान के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया. हॉकी टीम की खिलाड़ी रानी रामपाल ने बोला कि इससे बाकी खेलों के खिलाड़ी भी उत्साहित होंगे.

ये खेलों को प्रोत्साहन देने का अच्छा प्रयास है. उन्होंने हॉकी इंडिया को भी धन्यवाद दिया. मुक्केबाज लवलीना ने भी समारोह को संबोधित किया. उन्होंने बोला कि मेरा प्रयास था कि गोल्ड जीतें पर इसमें कामयाबी नहीं मिल पाई. उन्होंने अन्य प्लेयर्स के लिए कहा कि खुद पर भरोसा हो तो कोई भी सफलता हासिल की जा सकती है.

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने बोला कि हमें ऐसा सम्मान पहले किसी राज्य ने नहीं दिया. यूपी का धन्यवाद. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ नीरज चोपड़ा व अन्य प्लेयर मंच पर पहुंचे. समारोह में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा तमाम अन्य हस्तियां मौजूद हैं. प्लेयर्स का स्वागत बैंड की प्रस्तुति के साथ किया गया. मंच पर दाहिनी ओर पुरुष हॉकी टीम और बाई और महिला हॉकी टीम मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत यूपी सांग से की गई.

प्लेयर्स पुरस्कार राशि
खिलाड़ी — पुरस्कार राशि
नीरज चोपड़ा — दो करोड़
रवि कुमार दहिया — डेढ़ करोड़
मीराबाई चानू — डेढ़ करोड़

पीवी सिंधू — एक करोड़
बजरंग पूनिया — एक करोड़
लवलीना — एक करोड़
पुरुष हॉकी टीम — एक करोड़ प्रति खिलाड़ी
महिला हॉकी टीम — 50 लाख प्रति खिलाड़ी

दीपक पूनिया — 50 लाख
अदिति अशोक — 50 लाख
हॉकी टीम स्टाफ — 10 लाख प्रति सदस्य
विजय शर्मा (मीराबाई कोच) — 10 लाख

Related Articles

Back to top button