टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से खुशनुमा हुआ मौसम, अगले दो घंटे तक बरसेंगे बादल

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में आज बारिश होने का अनुमान जताया है। दिल्ली के कुछ इलाकों में आज सुबह हल्की से मध्यम बारिश हुई है। विभाग ने अगले दो घंटे तक दिल्ली और नोएडा में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है।

मौसम विभाग ने कहा, ‘अगले 2 घंटों के दौरान पूरी दिल्ली-नोएडा और आसपास के कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।’ इसके साथ ही विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है। दिल्ली में बारिश ने जहां गर्मी से राहत दिलाई है। वहीं तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।

विभाग के अनुसार, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। दो दिन पहले उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुए हिमपात के बाद आने वाली हवा का असर भी खत्म हो गया है। दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र में दिन का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है।

Related Articles

Back to top button