लखनऊ। मैन ऑफ द मैच आदित्य चित्रांश (पांच विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे न्यू लाइट क्लब ने द्वितीय रंजना सिंह स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आरकेबी क्रिकेट क्लब को 64 रन से मात दी। इस मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों का बोलबाला रहा। आर्यवर्त क्रिकेट मैदान पर न्यू लाइट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 19.1 ओवर में 89 रन ही बना सका। हालांकि टीम की बल्लेबाजी बेहद लचर रही और आधे बल्लेबाज बिना खाता खोए पवैलियन लौट गए।
रंजना सिंह स्मारक अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट
विकास यादव (25), कार्तिकेय सिंह (18) और आदित्य चित्रांश (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। आरकेबी क्लब से अथर्व सेनवाल ने 18 रन देकर पांच और सुजीत गिरि ने 32 रन देकर चार विकेट चटकाए। जवाब में आर्यवर्त अकादमी की टीम 14.3 ओवर में मात्र 25 रन ही बना सकी। टीम से कृष कुमार और आदर्श कुमार (8-8) और आयुष्मान (6) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। न्यू लाइट क्लब से आदित्य चित्रांश ने 5.3 ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 9 रन देकर पांच विकेट चटकाए। सार्थक जैन ने दो रन देकर तीन विकेट चटकाए। गजेंद्र सिंह और विकास यादव को एक-एक विकेट मिला।
आस्का की जीत में यशराज और शैलेंद्र चमके
टूर्नामेंट के मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर हुए मैच में मैन ऑफ द मैच यशराज वर्मा (56 रन, 72 गेंद, छह चौके) और शैलेंद्र यादव (40 रन, 58 गेंद, 5 चौके) की पारियों से आस्का जिमखाना ने द्रोण क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराया। द्रोण क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35.4 ओवर में 134 रन बनाए। निशांत सिंह (81) ने सर्वाधिक रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सके। आस्का जिमखाना से अविनाश कुमार ने तीन विकेट चटकाए जबकि शैलेंद्र यादव को दो विकेट मिले। जवाब में आस्का जिमखाना ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 30.2 ओवर में पांच विकेकट के नुकसान पर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। द्रोण अकादमी से आयुष्मान ने तीन विकेट चटकाए।