
बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की “Bottles for Change” पहल के अंतर्गत पार्क परिसर और आस-पास के क्षेत्र में फैला प्लास्टिक व नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरा इकट्ठा करेंगे
लखनऊ : अनुरागिनी संस्था द्वारा बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की “Bottles for Change” पहल के अंतर्गत 22 अप्रैल को प्रात:7 बजे इंदिरा नगर लखनऊ स्थित स्वर्ण जयंती पार्क एवं आईसीसीएमआरटी परिसर में एक विशेष प्लॉगिंग ड्राइव एवं पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम स्वच्छता, पुनर्चक्रण और प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति आम जनमानस में जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए आईसीसीएमआरटी कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर एवं प्राचार्य डॉ राम कोमल प्रजापति एवं कार्यक्रम संयोजक प्रिंस यादव ने कहा कि इस आयोजन में आईसीसीएमआरटी कॉलेज के छात्र-छात्राएं,बिसलेरी इंटरनेशनल के प्रतिनिधि,और अनुरागिनी संस्था के पदाधिकारी भाग लेंगे। सभी प्रतिभागी दौड़ते हुए (प्लॉगिंग) पार्क परिसर और आस-पास के क्षेत्र में फैला प्लास्टिक व नॉन-बायोडिग्रेडेबल कचरा इकट्ठा करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) की महत्ता, कचरा प्रबंधन के सही तरीकों और पर्यावरण संरक्षण की जरूरत पर जानकारी दी जाएगी। नागरिकों को यह प्रेरित किया जाएगा कि वे अपने घरों और आसपास के इलाकों में प्लास्टिक कचरे को उचित तरीके से एकत्र कर ‘नीले कूड़ेदान’ में डालें, ताकि उसका पुनर्चक्रण संभव हो सके। कार्यक्रम के अंत में एक जनशपथ दिलाई जाएगी, जिसमें सभी प्रतिभागी यह वचन देंगे कि वे प्लास्टिक कचरे को इधर-उधर नहीं फेंकेंगे और अपने परिवेश को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करेंगे।