
एजेंसी/ मॉस्को: विदेश जगत से प्राप्त हो रहे समाचार के मुताबिक रूस में प्लम्बिंग का काम करने वाली एक लड़की ने ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीत लिया है। विनर 19 साल की एना केरावीवा है, जो साउथ सेंट्रल ओब्लास्ट रीजन के केमेरोवो में रहती है। वो कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने वाली हजारों कन्टेस्टेंट्स में से 20 ही फाइनल तक पहुंची थीं।
एक टीवी चैनल ने इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन करवाया था, जिसे ब्रॉडकास्ट भी किया गया। फाइनल से तीन महीने पहले सभी फाइनलिस्ट ‘प्री-पीजेंट रियलटी प्रोजेक्ट’ नामके रियलटी टीवी शो में नजर आईं। यह शो फाइनलिस्ट्स को दी जा रही ट्रेनिंग का ब्रॉडकास्ट था।
इसमें इन्हें कैटवॉक, पोसिंग स्किल्स के अलावा मॉडलिंग में काम आने वाली टेक्नीक्स के बारे में सिखाया गया। आखिरकार फाइनल में 3,000 दर्शकों और ज्यूरी की मौजूदगी में एना केरावीवा को विनर डिक्लेयर किया गया। प्राइज के तौर पर एना को स्पॉन्सर की तरफ से कार और एक लोकल एजेंसी तरफ से मॉडलिंग कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है।