PM मोदी का विरोध करने वाले बाबा राम देव ने की केंद्र सरकार की आलोचना
नई दिल्ली। योग गुरू बाबा रामदेव अपने उत्पाद पतंजलि आयुर्वेद पर हमला नहीं सह सके। जी हां, जब जीएसटी विभिन्न वस्तुओं पर लगाया गया तो इसका प्रावधान पतंजलि के प्रोडक्ट्स पर भी किया गया। इस तरह से ये उत्पाद अपेक्षाकृत महंगे हो गए। इस मामले में बाबा रामदेव की कंपनी की ओर से कहा गया कि यदि इस तरह से इन वस्तुओं पर कर लगाया गया तो फिर अच्छे दिन किस तरह से होंगे।
ये भी पढ़ें: क्या यही है बीजेपी का 3 साल पूरे होने का जश्न….
मिली जानकारी के अनुसार आयुर्वेदिक दवाईयों और दूसरे उत्पादों पर वैट सहित 7 प्रतिशत कर लगाया गया था। मगर अब गुड्स एंड सर्विस टैक्स की दर 12 प्रतिशत की गई है। पतंजली द्वारा कहा गया है कि आयुर्वेदिक उत्पादों पर अधिक दर से जीएसटी लगाया जाना गलत है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया तक पहुंच गया दीपिका-कटरीना का ये झगड़ा!
उद्योग संगठन एसोसिएशन आॅफ मैन्युफेक्चर्स आॅफ आयुर्वेदिक मेडिसिन्स एएमएएम ने बताया कि मोदी की सरकार आयुर्वेद को बढ़ावा देने में लगी है। इस मामले में पतंजलि योगपीठ के प्रवक्ता एसके तिजरावाला ने बताया कि जीएसटी के कारण आयुर्वेदिक प्रोडक्ट महंगे हो जाऐंगे। पतंजलि की ओर से कहा गया कि जो सरकार आयुष विंग को बढ़ाने में लगी है वही आयुर्वेदिक उत्पादों को महंगा कर रही है।