फीचर्डराष्ट्रीय

PM मोदी को मिले गिफ्ट की हो रही है नीलामी, कई गुना ऊंची बोली लगा रहे लोग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिफ्ट मिले सामानों की ऑनलाइन नीलामी हो रही है. इससे पहले नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट, दिल्ली में रविवार और सोमवार को करीब 1800 सामानों की नीलामी की गई थी. इससे मिले पैसों को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में खर्च किया जाएगा.
PM मोदी को मिले गिफ्ट की हो रही है नीलामी, कई गुना ऊंची बोली लगा रहे लोग
31 जनवरी तक आम लोग ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. www.pmmomentos.gov.in पर लोग गिफ्ट्स की बोली लगा सकते हैं. ऑनलाइन नीलामी मंगलवार से शुरू की गई है.

www.pmmomentos.gov.in पर नीलामी में हिस्सा लेने के लिए यूजर को पहले अपना अकाउंट बनाना होगा. ईमेल आईडी और मोबाइल देकर ऑनलाइन अकाउंट बना सकते हैं.

ऑनलाइन नीलामी में कपड़े, लकड़ी के सामान और सोने-चांदी के गिफ्ट्स शामिल हैं. इसके अलावा स्कल्पचर, पेंटिंग, फोटोग्राफ्स वगैरह भी खरीद सकते हैं.

वहीं ऑफलाइन नीलामी में 1000 रुपये बेस प्राइस वाले सामान 22 हजार रुपये तक में बिके. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट की नीलामी में मोमेंटो खरीदने वाले एक शख्स ने कहा कि ये पैसे की बात नहीं है, बल्कि एक खास प्रोजेक्ट के लिए कंट्रीब्यूट करने का तरीका है.

Related Articles

Back to top button