PM मोदी से मांग रहे राहुल गांधी, सवालों के जवाब, आप भी पढि़ए
कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी नेताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी नोटबंदी के हवन में गरीबों की बलि चढ़ा रहे हैं। राहुल ने पीएम मोदी के सामने अपनी 11 मांगें भी रखी हैं।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी देश के लोगों में सरकार का डर पैदा कर रहे हैं। देश के लोगों को कैसे डराया जाए, इसके लिए पीएम मोदी आए दिन कोई न कोई तिकड़म लगाते रहते हैं। ऐसे में नोटबंदी इस बात का प्रमुख उदाहरण है।
राहुल गांधी की 11 मांगे…
1. पीएम मोदी बताएं कि 8 नवंबर के बाद से कितना काला धन सामने आया।
2. इस नोटबंदी से देश को कितना आर्थिक नुकसान हुआ।
3. नोटबंदी की वजह से जान गंवाने वालों की जानकरी दें पीएम।
4. 8 नवंबर से पहले के दो महीनों में अपने खाते में 25 लाख से ज्यादा की रकम जमा कराने वालों की सूची जारी करें।
5. बैंकों से पैसे निकालने की सीमा को खत्म किया जाना चाहिए। यह लोगों की वित्तीय आजादी छीन रही है।
6. प्रधामंत्री ने लोगों को अपना पैसा बैंकों में जमा कराने पर मजबूर किया, अब बैंक से 24 हजार रुपये निकासी की सीमा हटाएं।
7. प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि नोटबंदी से प्रभावित किसानों की कैसे क्षतिपूर्ति करेंगे।
8. किसानों का कर्ज माफ किया जाना चाहिए।
9. किसानों को न्यूनतम समर्थन पर 20 फीसदी बोनस दिया जाना चाहिए।
10. मनरेगा के दिन और दिहाड़ी को दोगुना करें पीएम।
11. प्रत्येक बीपीएल परिवार की महिलाओं को 25,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जानी चाहिए।