PM के दंगा मुक्त शासन का वादा खोखला, UP में सबसे ज्यादा दंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही देश में दंगा मुक्त शासन देने की बात कहते हों, लेकिन बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में 2017 में सबसे ज्यादा दंगे हुए हैं. इस बात की जानकारी बुधवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने सदन में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी.
केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने बताया, ‘2017 के आंकड़ों के अनुसार देशभर में 822 दंगे हुए. इनमें सबसे ज्यादा 195 दंगे उत्तर प्रदेश में हुए. दंगों के भड़कने की पीछे वजह धार्मिक, जमीन-जायदाद और सोशल मीडिया को बताया गया है.’
उन्होंने आगे बताया, ‘दंगों का आंकड़ा पिछले दो साल में बढ़ा है. 2016 में देशभर में कुल 703 दंगे हुए थे. जबकि 2015 में 751 दंगे हुए.’
2017 में किस राज्य में हुए कितने दंगे…
उत्तर प्रदेश- 195
कर्नाटक- 100
राजस्थान- 91
बिहार- 85
मध्य प्रदेश- 60
2016 में किस राज्य में हुए कितने दंगे…
ऐसा नहीं है कि केवल 2017 में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा दंगे भड़के हों. यह राज्य 2016 में भी दंगों के मामले में सबसे ऊपर था. 2016 के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में 101, महाराष्ट्र में 68, बिहार में 65, राजस्थान में 63 दंगे हुए थे.
दंगों में 111 की मौत…
2017 में देश में 822 साम्प्रदायिक घटनाएं हुईं जिनमें 111 लोग मारे गए और 2384 लोग घायल हुए. इनमें 2017 में यूपी में 195 दंगों की घटनाओं को रिपोर्ट किया गया जिनमें 44 लोगों की हत्या हुई और 542 घायल हुए.
योगी ने ली थी दंगा मुक्त राज्य बनाने की शपथ
आपको याद हो तो सीएम पद की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी में उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं होगा, लेकिन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर द्वारा बताए गए आंकड़े इस बात तो नकार रहे हैं.