फीचर्डराष्ट्रीय

PM नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस का ATM बन गया MP, बोरे में मिल रहा है नोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के जूनागढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने जूनागढ़ में हाल के आयकर छापे का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोटालों में एक नया घोटाला सबूतों के साथ और जुड़ गया है और वो है तुगलक रोड चुनावी घोटाला. बता दें कि इन छापों के बाद इनकम टैक्स विभाग ने कहा था कि कुछ कैश दिल्ली की एक बड़ी राजनीतिक पार्टी के हेडक्वार्टर तक पहुंचाए गए. इस राशि में 20 करोड़ रुपये हवाला के जरिए इकट्ठे किए गए थे. ये राशि तुगलक रोड के पास स्थित एक राजनीतिक पार्टी के नेता के आवास पर पहुंचाया गया था.

पीएम मोदी ने करप्शन के मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और कहा कि कांग्रेस गर्भवती महिलाओं के लिए भेजे गए पैसे को लूट रही है. पीएम ने कहा कि मीडिया में दिख रहा है कि कांग्रेसियों के पास से बोरा भर-भर के नोटों की गड्डियां मिल रही हैं. कांग्रेस ने पहले कर्नाटक को अपना एटीएम बनाया, अब मध्य प्रदेश भी कांग्रेस का एटीएम बन गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ पैसा लूटने के लिए सत्ता में आती है.

आतंकवाद के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी जब आतंकवाद हटाने की बात करता है, तो कांग्रेस और उसके साथी मोदी को हटाने की बात करते हैं. पीएम ने कहा कि ऐसी कोई गाली नहीं जो इन्होंने आपके इस बेटे को न दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जूनागढ़ की धरती से सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद किया और कहा कि सोचिए अगर पटेल न होते तो आज जूनागढ़ कहां होता. पीएम ने कहा, “क्या जूनागढ़ और सोमनाथ का व्यक्ति सरदार साहब को भूल सकता है?”

पीएम मोदी ने जूनागढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ही टेपरिकॉर्डर बजाती है, मोदी को हटाना है, मोदी को हटाना है. पीएम ने कहा कि मोदी हटाने के सिवाय इनके पास कोई एजेंडा नहीं है. कांग्रेस आज सरदार पटेल के सपनों के साथ-साथ हर हिंदुस्तानी की भावना को चोट पहुंचा रही है.

बता दें कि जुनागढ़ में 23 अप्रैल को मतदान है. पीएम ने कहा कि जब मोरारजी देसाई उभर कर आए तो इन्हें उनके लिए भी नफरत हो गई. सिद्धांतों के लिए जीने वाले मोराजी की सरकार को इन्होंने गिरा दिया. अब इन्हें मोदी से मुसीबत है कि एक चायवाले ने पूरे दमखम से पांच साल कैसे निकाल दिए.

Related Articles

Back to top button