फीचर्डव्यापार

PM ने कहा- GST से आया बिजनेस कल्चर में बदलाव

जीएसटी पर केंद्र सरकार और कांग्रेस के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के लोगों के लिए लाभकारी बताया। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुरी तरह से कल्पना की गई गणना बताया। उन्होंने मोदी सरकार की नीतियों, आर्थिक सुधारों, नोटबंदी और जीएसटी को लेकर आक्रामक तेवर दिखाए। राहुल ने जीएसटी को एमएमडी ‘मोदी मेड डिजास्टर’ बताया। 
PM ने कहा- GST से आया बिजनेस कल्चर में बदलावगुरुवार को दिल्ली में ‘इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कंज्यूमर’ के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम ने कहा कि गुड्स एवं सर्विस टैक्स (जीएसटी) से कारोबारियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। साथ ही इससे नए बिजनेस कल्चर की शुरुआत भी होगी। 

पीएम ने कहा कि जीएसटी की वजह से जो छुपे हुए टैक्स थे वो सारे खत्म हो गए हैं।  हमारा लक्ष्य 2022 तक हर मध्यमवर्गीय परिवार को बिजली और घर देने का है। उन्होंने उपभोक्ताओं के हितों और उनकी रक्षा पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार की कोशिश रहेगी कि उपभोक्ताओं के हितों का हनन न हो। न्यू इंडिया के तहत हम ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव करेंगे।

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र में उनकी सरकार आने पर जीएसटी की समीक्षा की जाएगी। पांच सौ और हजार के नोट बंद करने को लेकर आठ नवंबर को नोटबंदी की बरसी के रूप में मनाएंगे। राहुल ने ये बात बृहस्पतिवार को पीएचडी चैम्बर्स ऑफ कामर्स के 112वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के समापन सत्र में कही। 

राहुल ने कहा- सरकार सभी को चोर समझती है

राहुल ने कहा कि मोदी सरकार में विश्वास मर चुका है सरकार सबको चोर समझती है। प्रधानमंत्री को ये बुनियादी बात समझ नहीं आई कि सभी कैश ब्लैक नहीं होता और पूरा ब्लैक कैश नहीं होता। प्रधानमंत्री ने अपनी ताकत का इस्तेमाल बड़ी छाती और छोटे दिल से किया। कारोबार विश्वास से चलता है इस सरकार में लोगों का विश्वास खत्म हो चुका है। सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से लोगों पर एक साथ डबल फायर किया है। 

राहुल ने कहा कि आज सारी शक्ति एक ही आदमी के पास है। राहुल के ऐसा कहते ही ये सवाल उनके लिए भी उठा कि यूपीए में भी तो दस जनपथ के पास सारी शक्तियां थीं। राहुल ने सवाल को सुना और फिर बोले सारी शक्ति दस जनपथ पर केंद्रित नहीं थीं ये गलतफहमी है। इस सरकार में सारी शक्ति प्रधानमंत्री के पास है। राहुल बोले मैं अपनी सरकार की कमियों को स्वीकार करता हूं, लेकिन अब हम जब सत्ता में आएंगे हम शक्ति का बंटवारा करेंगे। 

राहुल ने जीएसटी को फिर गब्बर सिंह टैक्स बताते हुए कहा कि जो गब्बर सिंह टैक्स लगा है वो टैक्स आतंकवाद की सुनामी लाया है। जीएसटी को बदलना ही पड़ेगा। इस साल नए मानक और प्रणाली के मुताबिक भी विकास दर 4.2 प्रतिशत है। ये मोदी मेड डिजास्टर है। वित्त मंत्री अरुण जेटली कहते हैं कि सब ठीक है। कारोबार डूब रहे हैं लेकिन जेटली जी हर दिन टीवी पर आते हैं और कहते हैं कि सब ठीक है। उनका कहना है कि 2019 के बाद सब ठीक हो जाएगा। 

जेटली पर साधा निशाना

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ताजमहल यात्रा और छिड़ी बहस पर कहा कि एक समय दुनिया के लोग मूल्यों और नेतृत्व के लिए हमारी तरफ  देखते थे। आज वे हम पर हंसते हैं। क्योंकि हम इस बात पर बहस कर रहे हैं कि ताजमहल भारतीयों ने बनाया या नहीं।

डा. जेटली, आपकी दवा में दम नहीं  ​
दूसरी ओर राहुल ने ट्वीट कर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा। राहुल ने तंज कसते हुए कहा है कि डाक्टर जेटली, नोटबंदी और जीएसटी से अर्थव्यवस्था आईसीयू में है। आप कहते हैं कि आप किसी से कम नहीं, मगर आपकी दवा में दम नहीं। 

 

Related Articles

Back to top button